The best way to know the self is feeling oneself at the moments of reckoning. The feeling of being alone, just with your senses, may lead you to think more consciously. More and more of such moments may sensitize ‘you towards you’, towards others. We become regular with introspection and retrospection. We get ‘the’ gradual connect to the higher self we may name Spirituality or God or just a Humane Conscious. We tend to get a rhythm again in life. We need to learn the art of being lonely in crowd while being part of the crowd. A multitude of loneliness in mosaic of relations! One needs to feel it severally, with conscience, before making it a way of life. One needs to live several such lonely moments. One needs to live severallyalone.

Friday 15 April 2016

मैं एक शहर हूँ, तुम्हारा ही हूँ..

मैं एक शहर हूँ, तुम्हारा ही हूँ
तुम मेरी जिंदगी में आये थे
या मैं तुम्हारा हिस्सा बन गया
बात सिर्फ इतनी सी नहीं है
इतने बरसों की की दूरी के बाद भी
लगता है
हम दोनों एक दूसरे के लिए ठहर गए हैं
एक दूसरे के इंतज़ार में
के कब वो पुराने दिनों का साथ
फिर से सुकून भरी शाम ले आये
वो गंगा का साथ और ख्यालों से बात
तुम मुझे खोजते हो
तो मैं भी तो तुम्हे बुलाता हूँ
हाँ मैं अधूरा भी हूँ, और पूरा भी
ये मैं सोचता भी हूँ, और नहीं भी
जब तुम सा कोई हमसाया
मेरी गलियों में दिखाई नहीं देता
और तुमसे तो रोज़ का मिलना था
तुम गए पर साथ न गया
एक रिश्ता जो रह गया
फिर से वो एहसास जिन्दा करने को
के मैं एक शहर हूँ
जो तुम्हारी जिंदगी में शामिल था
जो तुम्हारे दिल में बसता था
हम दोनों ही उन पलों को ढूंढते हैं अब
बस तो अब उस दिन का इंतज़ार है
जो हमें हमारी शाम फिर से दे जाये..

©/IPR: Santosh Chaubey - http://severallyalone.blogspot.com/